Contents
hide
Airforce Agniveer Intake 02/2025: एयरफोर्स अग्निवीर परीक्षा के लिए अंतिम 10 दिनों में अपनी तैयारी को एक नया आयाम केसे दे इस बारे में कुछ मूल मंत्र नीचे दिए जा रहे है उनको ध्यान से पढना है और फॉलो करना है जिससे आपको निश्चित ही सफलता हासिल होगी
Airforce Agniveer Intake 02/2025 परीक्षा में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण मूल मंत्र
परीक्षा में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण मूल मंत्र |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips 👉🏽परीक्षा से ठीक पहले अंतिम 10 दिनों में कम से कम आपको 10 मॉक टेस्ट जरूर लगाने हैं 👉🏽मॉक टेस्ट में जिसकी विषय अथवा टॉपिक में आपके प्रश्नों के उत्तर गलत होते हैं उन प्रश्नों के उत्तर पर फोकस जरूर करें उनका विश्लेषण जरूर करें 👉🏽परीक्षा केंद्र में जाने से पहले हमेशा पॉजिटिव सोच लेकर के जाएं जो होगा अच्छा होगा 👉🏽परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रश्न का जवाब ना आने पर या अधिक समय लगने पर उसे अंतिम समय के लिए होल्ड पर छोड़ दें जो प्रश्न आपको सबसे पहले आते हैं अथवा जिनका हल करने में आपको कम समय लगता है उन प्रश्नों को सबसे पहले करें 👉🏽सवालों के जवाब ना आने पर ज्यादा सोच विचार ना करें और अपनी सोच में नकारात्मकता को कभी ना आने दे परीक्षा पैटर्न में हर क्षेत्र में निर्धारित पासिंग मार्क्स लाने की पूरी कोशिश करें 👉🏽निर्धारित पासिंग मार्क्स लाने के बाद जो सवाल अधिक समय ले रहे थे उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करें 👉🏽जो सवाल बिल्कुल भी नहीं आते हैं उन्हें छोड़ दे. क्योंकि जितने प्रश्न आपके गलत होंगे नकारात्मक अंकन भी उतना ही होगा और यह आपको आपके सिलेक्शन से दूर कर सकता है 👉🏽अंतिम 10 दिन आपको इतनी ईमानदारी मेहनत से करनी है कि जो भी सिलेबस अपने कर किया है उसका क्विक रिविजन कर सकें 👉🏽हमेशा पॉजिटिव माइंडसेट के साथ रहना आपकी सफलता का महत्वपूर्ण पहलु है |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: भौतिक विज्ञानं विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ?
भौतिक विज्ञानं विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ? |
एयर फोर्स एक्स ग्रुप के लिए भौतिक विज्ञान ऐसा विषय है जहां पर अधिकतर विद्यार्थी थोड़ा अपने आप को कमजोर महसूस करते हैं |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips 👉🏽भौतिक विज्ञान के लिए सबसे पहले आपको जितने भी फार्मूला है उन्हें अच्छे से याद कर लेना है 👉🏽भौतिक विज्ञान के सभी कंसेप्ट को अच्छे से याद कर लेना है 👉🏽भौतिक विज्ञान के थ्योरी वाले पार्ट को अच्छे से एक बार रिवीजन करना है 👉🏽भौतिक विज्ञान के लिए आपको जो भी न्यूमेरिकल करवाए गए हैं उनका एक बार वापस से रिवीजन करना है एग्जाम हाल में थ्योरी वाले प्रश्नों को सबसे पहले हल करना है 👉🏽इसके साथ ही इसलिए के अंतिम पैराग्राफ में आपको गत वर्षों में आए हुए भौतिक विज्ञान के सभी प्रश्नों को एक बार सोल्व करके जरूर जाना है 👉🏽इसके अलावा इसं विषय से संबधित आपको कुछ भी नया बिलकुल नहीं पढना है |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: गणित विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ?
गणित विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ? |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips 👉🏽गणित के लिए सबसे पहले आपको जितने भी फार्मूला है उन्हें अच्छे से याद कर लेना है 👉🏽गणित के सभी कंसेप्ट को अच्छे से याद कर लेना है 👉🏽गणित के महत्वपूर्ण टॉपिक के प्रश्नों का एकबार फिर से प्रैक्टिस करनी है 👉🏽एग्जाम हाल में कम समय लेने वाले प्रश्नों को सबसे पहले हल करना है 👉🏽इसके साथ ही इस के अंतिम पैराग्राफ में आपको गत वर्षों में आए हुए गणित के सभी प्रश्नों को एक बार सोल्व करके जरुर जाना है 👉🏽इसके अलावा इसं विषय से संबधित आपको कुछ भी नया बिलकुल नहीं पढना है |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: अंग्रेजी विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ?
अंग्रेजी विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ? |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips 👉🏽अंग्रेजी विषय के लिए सबसे पहले आपको हर एक टॉपिक का कंसेप्ट और रूल अच्छी तरह से पढ़ करके उसे टॉपिक के कम से कम 50 से 100 प्रश्नों की प्रैक्टिस करनी है 👉🏽इस बात को ध्यान रखना की कॉन्सेप्ट और रूल करने के बाद ही प्रेक्टिस करें 👉🏽प्रत्येक दिन कम से कम तीन टॉपिक की प्रैक्टिस करनी है 👉🏽और अभी तक आपने जितने भी Vocab के लिए Antonym, Synonym, Idiom pharase, One Word, इत्यादि पढ़ी है उनका अच्छी तरह से इन दिनों में रिवीजन करना है 👉🏽अंग्रेजी विषय के लिए अंतिम 10 दिनों में कम से कम आपको 50 पैसेज की प्रेक्टिस करके जानी है 👉🏽पैसेज को सॉल्व करने के लिए सबसे पहले आप प्रश्न को पढ़ेंगे प्रश्न पढ़ने के बाद में पैसेज में उसके आसपास जो लैंग्वेज लिखी गई है उसी से संबंधित उसका उत्तर दें 👉🏽पैसेज के अंदर भी आपको Antonym, Synonym, Idiom pharase, One Word, के सवाल आ सकते हैं 👉🏽इसके अलावा ग्रामर में प्रीपोजिशन के कम से कम 3 से 4 प्रश्न आते हैं तो आपको प्रीपोजिशन से संबंधित सभी रूल और फिक्स्ड प्रीपोजिशन आपको अच्छे तरह से याद करके जानी है 👉🏽एयरफोर्स X ग्रुप के लिए कम से कम 10 अंक और एयरफोर्स वाई ग्रुप में पास होने के लिए कम से कम 15 अंक होंगे तभी आप मेरिट में अपना स्थान बना पाओगे इस बात को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश की तैयारी अच्छे तरीके से करनी है |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: सामान्य गणित विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ?
सामान्य गणित विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ? |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips 👉🏽जनरल मैथ के लिए आपको प्रत्येक टॉपिक के प्रश्नों का वापस से एक बार प्रैक्टिस करनी है 👉🏽जनरल मैथ में आपको कुछ टॉपिक के सूत्र अच्छी तरह से याद करके जाने हैं जिस सवाल करने में आसानी हो 👉🏽जनरल मैथ के लिए उन प्रश्नों का चयन करें जो अधिकतर गत वर्षो में पूछे गए हैं और उन प्रश्नों से संबंधित टॉपिक की अच्छी तरह से प्रेक्टिस करके जाएं 👉🏽एयर फोर्स Y ग्रुप में जनरल मैथ के कम से कम 5 से 7 प्रश्न आते हैं अगर आपने इनकी अच्छी तरह से प्रैक्टिस की है तो 5 से 7 प्रश्न आप बिल्कुल सही कर सकते हैं |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: रीजनिंग विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ?
रीजनिंग विषय की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ? |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips 👉🏽एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए रीजनिंग एकमात्र ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आप अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं 👉🏽रीजनिंग विषय में सबसे ज्यादा आपको आकृतियों से संबंधित सभी टॉपिक आपको अच्छे से करके जाना है आकृतियों से संबंधित टॉपिक में आपको इजी लेवल से हार्ड लेवल तक के सभी प्रश्नों की प्रैक्टिस अच्छे से करके जानी है 👉🏽रीजनिंग एकमात्र ऐसा सब्जेक्ट है जो आपको मेरिट में स्थान दिला सकता है बाकी टॉपिक्स की आप को एक बार प्रेक्टिस करके जानी है |
Airforce Agniveer Intake 02/2025: सामान्य ज्ञान की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ?
सामान्य ज्ञान की तैय्यारी अंतिम दिनों में कैसे करें ? |
👉🏽एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए अंतिम समय में जीके के आपको कुछ इंर्पोटेंट टॉपिक पढ़ने हैं 👉🏽कुछ इंपॉर्टेंट टॉपिक में जैसे के स्ट्रैटेजिक जीके के सभी टॉपिक आपको अच्छे से करके जाने हैं जिसमें मुद्रा, राजधानी, और सबसे छोटा, सबसे बड़ा, प्रथम पुरुष, और वर्तमान में जितनी भी सरकारी नियुक्ति हुई है और मंत्रिमंडल में कौन-कौन है ,सैन्य अभ्यास ,और महत्वपूर्ण दिवस, पुस्तक, और फुल फॉर्म शॉर्ट फॉर्म ,यह सभी आपको अच्छे से पढके जाना है 👉🏽एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए जीके में आपको करंट अफेयर से संबंधित लास्ट 6 महीने का करंट अफेयर्स आपको अच्छे से रिवीजन करके जाना है 👉🏽एयरफोर्स वाई ग्रुप के लिए आपके बीच में से कम से कम 15 प्रश्न इंग्लिश में सही करने होंगे उसके अलावा 30 प्रश्न RAGA में आएंगे जैसे जनरल मैथ रीजनिंग और जीके उसमें आपको 30 में से कम से कम 25 अंक हासिल करोगे तब जाकर के आप अपना मेरिट में स्थान सुनिश्चित कर पाओगे इसके लिए आप अपने दिन रात एक कर दें और मेहनत में कोई कमी ना छोड़े क्योंकि आपकी सफलता का इंतजार आपके घर में बैठे आपके माता-पिता कर रहे हैं |
Airforce Agniveer Intake 02/2025 Exam के लिए Be Positive Always और सभी विद्यार्थियों को आपकी उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
Airforce Agniveer Intake 02/2025:गत वर्षो के मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र X ग्रुप के लिए
2020 | Download | IN HINDI | 2021 | Download | 2023 | IN HINDI |
2020 | Download | IN HINDI | 2021 | Download | 2023 | IN HINDI |
2020 | Download | IN HINDI | 2021 | Download | 2023 | IN ENG |
2020 | Download | IN HINDI | 2021 | Download | 2023 | IN ENG |
Airforce Agniveer Intake 02/2025:गत वर्षो के मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र Y ग्रुप के लिए
Airforce Agniveer Intake 02/2025
1 thought on “Airforce Agniveer Intake 02/2025: important Tips एयरफोर्स अग्निवीर परीक्षा में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण मूल मंत्र,गत वर्षों के पेपर”