UPSSSC ने Upssc Female Health Worker Recruitment 2024 के तहत महिला स्वास्थ्य कर्ता के 5272 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया इसके लिए आवेदन करने की तिथि 28 अक्टूबर 2024 से शुरू और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है और इसके अलावा आयु सीमा,शेक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से होंगे और आवेदन कैसे करें यह सभी जानकारी नीचे दिए गई है
Contents
hide
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथि
महत्वपूर्ण तिथि |
आवेदन प्रारंभ 28 अक्टूबर 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 आवेदन में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 एग्जाम तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी आपको सूचना होने पर दी जाएगी |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क |
आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए ₹25 एससी-एसटी के लिए ₹25 फिजिकल हैंडीकैप के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान आपको आपको एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अथवा ई-चालान द्वारा जमा करना होगा |
Upssc Female Health Worker Notification 2024: आवेदन के लिए आयु सीमा
आवेदन के लिए आयु सीमा :आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी |
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष और आयु में विभिन्न वर्गों को छूट सरकार द्वारा नियम अनुसार दी जाएगी |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024:पदों की वर्गवार संख्या
UPSSSC Health Worker Female Recruitment 2024 : Vacancy Details Total : 5272 Post | |||||||||||
Post Name | Total Post | UPSSSC Health Worker Eligibility | |||||||||
Health Worker Female | 5272 | UPSSSC PET 2023 Score Card.10+2 Intermediate Exam Passed with ANM CertificateRegistration in UP Nursing Council.More Details Read the Notification. | |||||||||
UPSSSC Female Health Worker Exam 2024 : Category Wise Vacancy Details | |||||||||||
Post Name | General | EWS | OBC | SC | ST | Total | |||||
Female Health Worker | 2399 | 489 | 1559 | 435 | 390 | 5272 |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया |
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में होगी पहले चरण में प्री एग्जाम दुसरे चरण में मुख्य लिखित परीक्षा उसके पश्चात वेरिफिकेशन फिर मेडिकल उसके बाद नियुक्ति दी जायेगी |
वेतन : इस पद के लिए वेतन 21000-69700 रु देय होगा |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024: एग्जाम पैटर्न
इसका एग्जाम ऑफलाइन मोड में किया जाएगा जिसमें 100% होंगे और सभी प्रश्न 100 अंकों के होंगे लेकिन परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी प्रत्येक नेगेटिव मार्किंग पर 1/4 अंक काटा जाएगा, पद के अनुसार विषय संबधित पेपर होगा और पेपर मीडियम हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा
UPSSSC ANM Exam Pattern 2024 | |||
Subject | Number of Questions | Total number of questions | Duration |
Subject Knowledge | 100 | 100 | 2 hours (120 minutes) |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024 : आवश्यक डॉक्यूमेंट
आवश्यक डॉक्यूमेंट |
आवश्यक डॉक्यूमेंट इसके लिए दसवीं की मार्कशीट 12वीं की मार्कशीट आपकी ए एन एम् की अंक तालिका मूल निवास आधार कार्ड आपका एक्टिव मोबाइल नंबर और वैलिड ईमेल आईडी यह सब पास में होने आवश्यक है |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024 : आवेदन केसे करें ?
आवेदन कैसे करें |
यूपीएससी हेल्थ वर्कर फीमेल रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन दो चरणों में होगा पहली बार आपको इसका PET रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा जिसमें आपकी जन्मतिथि, जेंडर, मूल निवास, और आप किस वर्ग से हो इसकी जानकारी सबमिट करनी होगी दूसरे चरण में आपको PETरजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी पासवर्ड के द्वारा लोगिन करना है लोगिन करने की पश्चात आपका फोटो और हस्ताक्षर इसमें अपलोड कर देना है और सभी जानकारी को आपके डॉक्यूमेंट के अनुसार सावधानीपूर्वक भर देना है और इसके द्वारा इसके बाद आपको इसका आवेदन शुल्क ₹25 पे करना है सभी आपके डॉक्यूमेंट स्कैन करके इसमें अपलोड कर देने है आवेदन पूरा होने और फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और फिर फाइनल सबमिट कर क्लिक कर दें फाइनल सबमिट होने के बाद में इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले |
Upssc Female Health Worker Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक | |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
1 thought on “Upssc Female Health Worker Recruitment 2024 : Notification Out, यूपीएसएसएससी ने जारी किया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5272 पदों पर नोटिफिकेशन”